लॉर्ड्स में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी को काफी चर्चा मिली थी। सिराज ने इंग्लैंड की दोनों पारियों में 4-4 विकेट चटकाए थे। लेकिन हेडिंग्ले टेस्ट में भारत की कमजोर शुरुआत रही और इंग्लैंड फैंस को सिराज पर हमला करने का मौका मिल गया। हालांकि सिराज ने भी इंग्लैंड फैंस को मुंहतोड़ जवाब दिया।
दरअसल इस टेस्ट में भारत की पारी महज 78 रनों पर सिमट गई और दिन के आखिरी सत्र में इंग्लैंड के ओपनर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 120 रन बना लिए थे। हसीब हामीद और रोरी बर्न्स की इसी पार्टनरशिप के दौरान इंग्लैंड के क्राउड में से कुछ लोग सिराज से स्कोर पूछने लगते हैं।
Mohammed Siraj signalling to the crowd “1-0” after being asked the score.#ENGvIND #engvsindia #ENGvsIND #Cricket #Kohli pic.twitter.com/qyTTXb6Vo2
— Rayyan Ahmad (@RayyanAhmad100) August 25, 2021
मोहम्मद सिराज भी अपने ही अंदाज में इंग्लैंड के दर्शकों को जवाब देते हुए कहते हैं कि स्कोर 1-0 हो चुका है। सिराज का ये अंदाज कैमरा पर कैप्चर हो जाता है। दरअसल लॉर्ड्स में मैच जीतने के साथ ही भारत पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में एक-शून्य की बढ़त बना चुका है और सिराज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड फैंस ने सिराज के साथ बुरा व्यवहार भी किया और उन पर फैंस ने गेंद भी फेंकी थीं। टीवी कैमरों में दिखाया गया था कि भारतीय कप्तान विराट कोहली उस समय सीमा रेखा पर खड़े सिराज को उस वस्तु को बाहर फेंकने के लिये कह रहे थे। इस घटना से कोहली नाराज भी हुए थे। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस घटना के बारे में बात की थी। दिन का खेल समाप्त होने के बाद इस बारे में जब पंत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘दर्शकों में से किसी ने सिराज पर गेंद मारी थी इसलिए कोहली नाराज थे। आप जो कुछ भी कहना चाहते हैं कह सकते हैं, लेकिन फील्डर्स पर चीजें न फेंके। मेरा मानना है कि यह क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है।’
TMC सांसद नुसरत जहां ने बेटे को दिया जन्म, पति ने कहा था- ये बच्चा मेरा नहीं है
गौरतलब है कि भारत की शुरुआत इस टेस्ट मैच में काफी खराब रही। कप्तान कोहली समेत भारत के कई दिग्गज बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। कैप्टन कोहली की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब भी बनी हुई है। खास बात ये है कि उन्हें 39 साल के जेम्स एंडरसन बार-बार अपना शिकार बना रहे हैं।
भारतीय गेंदबाजों ने कमजोर स्कोर को बचाने के लिए गेंदबाजी में पूरी ताकत झोंक दी थी लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हो पाई। भारत कई मायनों में दुर्भाग्यशाली भी रहा क्योंकि कई बार बाहरी किनारे पर कैच छूटे तो वही कई बार इनसाइड एज स्टंप्स पर नहीं लग पाई। इंग्लैंड ने भारत पर अब 42 रन की बढ़त भी बना ली है। कोहली की फॉर्म को लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर्स कमेंट भी कर चुके हैं। कोहली को लेकर पूर्व क्रिकेटर मनिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें अपना ईगो जेब में रखकर अपने गेम पर फोकस करना चाहिए। बता दें कि भले ही भारत सीरीज में एक-शून्य की बढ़त बना चुका हो लेकिन कोहली के फॉर्म ने फैंस को चिंता में डाला हुआ है।