Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस ऑलराउंडर की निर्मम हत्या, सदमे में पूरी क्रिकेट टीम

Barnaby Webber

Barnaby Webber

एशेज सीरीज (Ashes Series) शुक्रवार से शुरू हो रही है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें पहली टक्कर के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, मगर इस मुकाबले से पहले इंग्लिश टीम में थोड़ी उथल पुथल मच गई है। कप्तान बेन स्टोक्स को भी एक घटना ने परेशान कर दिया। स्टोक्स (Ben Stokes) सहित पूरी इंग्लिश टीम नॉटिंघम अटैक के चलते काफी दुखी है, जिसमें इंग्लिश ऑलराउंडर (Barnaby Webber ) ने भी अपनी जान गंवा दी।

इस घटना में 3 लोगों की जान गई। इंग्लैंड के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया टीम भी नॉटिंघम अटैक में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर पहले दिन मैदान पर उतरेगी। बीते दिनों नॉटिंघम में तीनों लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें इंग्लैंड के क्लब क्रिकेटर बार्नेबी वेबर (Barnaby Webber ) भी शामिल थे। वेबर बिशप्स क्रिकेट क्लब से खेलते थे। इस घटना ने पूरे इंग्लैंड को दहला के रख दिया था।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की है कि तीनों लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए मैच से पहले मौन रखा जाएगा। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि नॉटिंघम की घटना को देखकर हर कोई दुखी है। इस घटना में जान गंवाने वाले तीनों लोगों के परिवारों के दुख का अंदाजा तक नहीं लगाया जा सकता।

दर्द से बाहर नहीं निकल पा रही टीम

स्टोक्स ने आगे कहा कि इसे शब्दों में बताना नामुमकिन है कि उनके परिवार की जिंदगी और उनके भविष्य पर कितना असर पड़ा है। इस घटना से इंग्लिश क्रिकेट टीम भी काफी दुखी है और टीम इस घटना से प्रभावित लोगों के बारे में ही सोच रही है।

NTA ने जारी की NEET UG 2023 फाइनल आंसर-की, ऐसे करें डाउनलोड

वहीं इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट का कहना है कि घटना के बारे में जानकर उन्हें काफी दुख हुआ है। उन्हें ये थोड़ा और करीब इसलिए भी महसूस हुआ, क्योंकि जान गंवाने वालों में क्रिकेट प्लेयर भी था।

Exit mobile version