इंग्लैंड ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया। इस टीम में छह साल बाद ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की वापसी हुई है। वोक्स ने अपना आखिरी टी-20 साल 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। वोक्स के अलावा 16 सदस्यीय टीम में डेविड विली और लियाम डॉसन को भी शामिल किया गया है। वहीं, चोट के चलते बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को टीम से बाहर रखा गया है।
बता दें कि इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 23 जून से होगी। इससे पहले दोनों टीमें एक अभ्यास मैच खेलेंगी। दूसरा व तीसरा मुकाबला क्रमशः 24 और 26 जून को होगा। वहीं, 29 जून से वन-डे सीरीज की शुरुआत होगी। दूसरा और तीसरा वन-डे एक और चार जुलाई को खेला जाएगा। वन-डे के लिए इंग्लैंड टीम का एलान होना बाकी है।
ईसीबी अब अपने खिलाड़ियों के सोशल मीडिया अकाउंट की करेगा समीक्षा
इंग्लैंड की टी-20 टीम:
इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, टॉम करन, लियाम डॉसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।