Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंडे से त्वचा और बालों को निखारें, जानिए कैसे करें उपयोग

Enhance skin and hair with eggs, know how to use

Enhance skin and hair with eggs, know how to use

अंडे हमारे बालों और स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। प्रोटीन, विटामिन ए, फोलेट, विटामिन बी5, विटामिन बी12, फॉस्फोरस, कोलीन और सेलेनियम अंडे में पाए जाने वाले जरूरी पोषक तत्व हैं। इसके अलावा अंडे में ऐसे कई मिनरल्स भी पाए जाते हैं जो स्किन की तमाम परेशानियों को दूर करते हैं और 40 की उम्र के बाद भी खूबसूरती को बरकरार रखते हैं।

अगर आपकी स्किन ऑयली है और गर्मियों में इसकी वजह से आपको कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ती हैं तो अंडे की सफेद जर्दी लेकर उसमें आधा चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद को मिक्स करके पूरे चेहरे पर लगा लें। करीब 15 मिनट बाद मुंह धो लें।

ऐसा सप्ताह में दो से तीन बार करें। इससे ऑयली स्किन की समस्या दूर हो जाएगी। अंडे का सफेद हिस्सा लेकर इसमें आधा चम्मच शहद मिलाकर रोजाना चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी स्किन को पोषण मिलेगा, साथ ही सप्ताह भर के अंदर आपको चेहरे पर फर्क नजर आने लगेगा। करीब 15 दिन लगातार लगाने के बाद आप इसे हर दो से तीन दिन में लगाएं। झुर्रियां दूर होने के साथ चेहरा ग्लो करने लगेगा।

यूपी में 24 घंटे में रिकार्ड 1011.79 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति : अवस्थी

अंडे का फेसपैक बढ़ती उम्र के असर को भी छिपाने का काम करता है क्योंकि इसमें एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं। इस पैक को बनाने के लिए 1 अंडे का सफेद हिस्सा लेकर उसमें 4 से 5 बूंदें पचौली एसेंशियल ऑयल की मिलाएं। इसको अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद चेहरा धो लें।

एक चम्मच संतरे के रस में अंडे का सफेद हिस्सा डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें। जब झाग आ जाए तब इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं और उंगलियों को चेहरे पर घुमाते हुए हल्के हाथों से मसाज करें। सूखने के बाद इसे स्क्रब करते हुए हटाएं। ऐसा कुछ दिन करने से मुंहासों की समस्या में राहत मिलेगी। एक चम्मच अंडे के सफेद वाले हिस्से में एक चम्मच चीनी और एक चम्मच कॉर्न स्टार्च मिलाएं। इसके बाद इसे स्क्रब की तरह चेहरे पर इस्तेमाल करें। इससे ब्लैक हेड्स की समस्या दूर होती है।

 

Exit mobile version