Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर्दियों में लें सेहत से भरपूर मिक्स वेजीटेबल सूप का स्वाद

mixed vegetable soup

mixed vegetable soup

सर्दियों का मौसम जारी हैं जहां मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। ऐसे में अपने आहार में ऐसी चीजों को शामिल किया जाना चाहिए जो स्वाद के साथ सेहत भी प्रदान करें। इसलिए आपको फिट और हेल्दी रखने के लिए आज इस कड़ी में हम मिक्स वेजीटेबल सूप (Mixed Vegetable Soup) बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते है इसकी Recipe के बारे में…

मिक्स वेजीटेबल सूप (Mixed Vegetable Soup) बनाने की सामग्री

– आधा कप हरी मटर
– 1 शिमला मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
– 1 कद्दूकस की हुई गाजर
– 1/4 कप पत्तागोभी (कद्दूकस की हुई)
– 1 टीस्पून अदरक का पेस्ट
– 1 टेबलस्पून कार्नफ्लोर (1/4 कप पानी में घोला हुआ)

– 3 टेबलस्पून बटर
– आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
– आधा टीस्पून व्हाइट पाउडर
– 2-3 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
– नींबू का रस स्वादानुसार
– थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
– नमक स्वादानुसार

मिक्स वेजीटेबल सूप (Mixed Vegetable Soup) बनाने की विधि

– कड़ाही में 2 टेबलस्पून बटर पिघलाकर अदरक का पेस्ट, हरी मिर्च और सारी कटी हुई सब्ज़ियां डालकर 2 मिनट तक भून लें।

– सब्ज़ियों के नरम होने पर कार्नफ्लोर का घोल, कालीमिर्च पाउडर, व्हाइट पाउडर और नमक डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं।

– नींबू का रस, हरा धनिया और 1 टेबलस्पून बटर डालकर गरम-गरम सर्व करें।

Exit mobile version