Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रचंड गर्मी में लें इस आइस्क्रीम के स्वाद का मजा

fried ice cream

fried ice cream

जब भी कभी खाने के बाद डेज़र्ट (Dessert) की बात की जाती हैं तो सभी के मुंह पर आइस्क्रीम (Ice Cream) का नाम जरूर आता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए फ्राइड आइस्क्रीम (Fried Ice Cream) बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका बेहतरीन स्वाद आपका दिन बना देगा। इसे बनाना बहुत आसान हैं और ज्यादा समय भी नहीं लगता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

फ्राइड आइस्क्रीम (Fried Ice Cream) बनाने की सामग्री

– 5 स्कूप वेनीला आइस्क्रीम (फ्रीज़र में रखी हुई एकदम चिल्ड)
– सवा कप मैदा
– डेढ़ कप पानी
– तलने के लिए तेल
– थोड़ा-सा कॉर्नफ्लेक्स का चूरा (कोटिंग के लिए)

फ्राइड आइस्क्रीम (Fried Ice Cream) बनाने की विधि

– मैदे और पानी को मिलाकर घोल बनाएं और अलग रख दें।
– एक स्कूप चिल्ड आइस्कीम को मैदे के घोल में डुबोकर कॉर्नफ्लेक्स के चूरे में लपेट लें।
– फिर दोबारा फ्रीज़र में 20-25 मिनट तक सेट होने के लिए रखें।
– कड़ाही में तेल गरम करके चिल्ड आइस्क्रीम को 30 सेकंड तक तलकर तुरंत निकाल लें।

नोट

– कॉर्नफ्लेक्स में लपेटी हुई आइस्क्रीम एकदम चिल्ड होनी चाहिए।
– कड़ाही में जब तेल तेज़ गरम हो जाए, तभी फ्रीज़र से आइस्क्रीम बाहर निकालें, वरना आइस्क्रीम पिघल जाएगी।
– एक बार में केवल एक ही आइस्क्रीम तलें।

Exit mobile version