Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में जेईई मेन के स्कोर पर नामांकन

bihar government engineering colleges

बिहार इंजीनयरिंग कॉलेज

पटना| बिहार के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए अलग से कोई टेस्ट आयोजित नहीं होंगे। बीटेक की करीब 10 हजार सीटों पर जेईई मेन के स्कोर पर ही नामांकन होगा। जेईई मेन जनवरी और अप्रैल दोनों का स्कोर कार्ड एडमिशन के लिए मान्य होगा। जिसमें अधिक अंक होगा, उसी के अनुसार छात्र बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आईआईटी दिल्ली के जेईई एडवांस में अटेम्प्ट बढ़ाने पर हो सकता है फैसला

अक्टूबर के पहले सप्ताह में रजिस्ट्रेशन और एडमिशन के लिए काउंसिलिंग तिथि भी जारी हो जाएगी। इसके लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) तैयारी कर रहा है। विभाग ने कहा है कि एडमिशन के लिए इंटर की परीक्षा अथवा डिप्लोमा (इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) में 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है।

बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिशेन होगा जारी

वहीं, आरक्षित श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत अंक जरूरी है। बीसीईसीईबी के अनुसार जेईई मेन के स्कोर पर ही 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन होगा। इसके लिए बोर्ड रजिस्ट्रेशन के लिए तिथि जारी करेगा। जारी तिथि के अनुसार मेन में स्कोर करने वाले छात्र रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उनके स्कोर पर और च्वॉइस पर इंजीनियरिंग कॉलेज एलॉट होगा।

Exit mobile version