Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नहरों में टेल तक पानी की पहुंच सुनिश्चित की जाए : स्वतंत्र देव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantra Dev) ने उदयगंज स्थित सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के मुख्यालय सभागार में प्रदेश के यॉंत्रिक संगठनों की क्षेत्रवार समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय अभियन्ताओं द्वारा राजकीय नलकूपों, लघु डाल नहरों व बड़ी पम्प नहरों के विस्तृत संचालन संबंधी प्रस्तुतीकरण किया गया।

जलशक्ति मंत्री ने निर्देश दिये  कि वर्तमान में पड़ रही अप्रत्याशित गर्मी के दृष्टिगत ग्रामीणों के उपयोग व पशु, पक्षियों आदि को पानी पीने के लिये नहरों व नलकूपों से तालाब भरने के कार्य शीघ्र पूर्ण किये जायें। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि नहरों में टेल तक पानी की पहुंच सुनिश्चित की जाए।

स्वतंत्र देव सिंह ने बैठक में क्षेत्रीय अधिकारियों की समस्याओं को सुना तथा कार्यों में बेहतरी के लिये अनुभव के आधार पर सुझाव भी आमंत्रित किये। उन्होंने सभी अधिकारियों कर्मचारियों से परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए राजकीय दायित्व का निर्वहन करने की अपेक्षा की।

डॉक्टर एवं स्टाफ मरीजों से करें सौहार्दपूर्ण व्यवहार : ब्रजेश पाठक

जल शक्ति मंत्री ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण करते हुए जनता से संवाद स्थापित करें और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। उन्होंने सभी मुख्य अभियंताओं को निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने संगठनों में अनुशासन का पालन सुनिश्चित कराएं। सभी कार्यों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए पूर्ण करें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर किसी भी अधिकारी और कर्मचारी का शोषण ना हो।

समीक्षा बैठक में जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक तथा रामकेश निषाद के साथ साथ प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधान विभाग अनिल गर्ग, विशेष सचिव अनीता वर्मा सिंह, प्रमुख अभियन्ता, यांत्रिक के सभी मुख्य अभियन्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version