नई दिल्ली| अगर आप एटीएम (ATM) कार्ड की तरह नया आधार पीवीसी कार्ड बनवाना चाहते हैं और आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है या फिर नंबर बदल गया है तो परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। यूआईडीएआई ने अब गैर-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी ओटीपी की सुविधा दी है।
ऐसे में न केवल आप अपना बल्कि परिवार के बाकी सदस्यों के पीवीसी कार्ड के लिए ऑर्डर दे सकते हैं। कुछ दिन पहले यूआईडीएआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर ट्वीट कर बताया था कि अगर आपका मोबाइल नंबर आधार के पास रजिस्टर्ड नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है। आप किसी भी मोबाइल नंबर पर प्रमाणिकता के लिए ओटीपी मंगा सकते हैं।
आंध्र प्रदेश में 2 लाख से अधिक छात्रों ने करवाया सरकारी स्कूलों में ट्रांसफर
डेबिट-क्रेडिट कार्ड की तरह दिखने वाला नया आधार महंगा नहीं है। यूआईडीएआई ने आम लोगों की सुविधा को देखते हुए इसके लिए सिर्फ 50 रुपये का शुल्क रखा है। विशेषज्ञों का कहना है कि आसानी से आपके बटुए में आ जाने वाला और कई सुरक्षित फीचर्स से लैस पीवीसी आधार ज्यादा सुविधानक है। साथ ही इसके लिए जो शुल्क रखा गया है वह जेब पर ज्यादा भारी भी नहीं है।