Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में घुसकर बदमाशों ने तमंचे के बल पर की लूटपाट

Deputy CMO was held hostage and robbed

Deputy CMO was held hostage and robbed

औरैया। जनपद के बेला थाने के सहार चौकी के अंतर्गत गांव पचपेड़ा हरवंशपुर में निवासी एक परिवार ने बीती रात गांव के ही कुछ लोगों पर तमंचे के बल पर घर में घुसकर मारपीट करने व लूटपाट करने का आरोप लगाया है।

पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामला जगह को लेकर विवाद का है, लूटपाट की घटना गलत है। रात में पुलिस गांव भी गई थी।

पचपेड़ा निवासी सागरवती पत्नी रामनरेश ने बताया कि बुधवार की रात में गांव के ही आधा दर्जन लोग तमंचा लेकर उसके घर में घुस आए इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद परिवार को बंधक बनाकर 25 हजार रुपये नकद और सोने के जेवरात लूट लिए। उसने रात को पुलिस को भी सूचना दी थी।

उधर, सहार चौकी इंचार्ज राजपाल सिंह का कहना है कि गांव में दो लोगों का जगह को लेकर विवाद था। दोनों में पहले झगड़ा हो चुका है। महिला उन्हीं लोगों के नाम दे रही है इसलिए मामला संदिग्ध है।

रात में पुलिस गांव भी गई थी लेकिन ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। फिर भी अन्य बिंदुओं पर जांच कराई जा रही है।

Exit mobile version