Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नवाचार और स्टार्टअप के प्रति युवाओं में उत्साह : पीयूष गोयल

piyush goyal

Piyush Goyal

 

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इलेक्ट्रॉनिक्स, पर्यटन और वित्त सेवा के क्षेत्र में नवाचार और स्टार्टअप शुरू करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं में नये उद्यम शुरू करने का भारी उत्साह है। काेरोना महामारी के काल में इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

गाेयल यहां राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कारों की घोषणा करते हुए कहा कि पुरस्कारों के लिए आये आवेदनों को देखते हुए आसानी से कहा जा सकता है कि देश के युवाओं में अपना उद्यम शुरू करने और नवाचार करने के प्रति जबरदस्त उत्साह है।

Bihar Election 2020 : बीजेपी ने 121 उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें पूरी सूची

उन्होंने कहा कि स्टार्टअप के पुरस्कारों के लिए आयोजित प्रतिस्पर्धा में हजारों युवा उद्यमियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मंत्रालय में संयुक्त सचिव अनिल अग्रवाल भी मौजूद थे। समारोह में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश भी ऑनलाइन उपस्थित रहे। गोयल ने कहा कि इलेक्ट्रोनिक्स के क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू करके संबंधित उत्पादों का आयात घटाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में दुभाषियों का एक बड़ा वर्ग तैयार करने की जरुरत है। ये दुभाषिये देश की क्षेत्रीय भाषाओं और विदेश भाषाओं में होने चाहिए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शिक्षण प्रशिक्षण से दुभाषिये तैयार किये जा सकते हैं। कोरोना महामारी ने ऑनलाइन शिक्षा का एक बड़ा द्वार खोल दिया है और इस काल का इस्तेमाल भाषायें सीखने और सिखाने में किया जा सकता है। देश दुुनिया में भारतीय दुभाषियों की भारी मांग है। इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए।

Exit mobile version