Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना के बाद नए वायरस की दस्तक, 2 दिन में चार बच्चों की मौत से गुजरात में मचा हड़कंप

Chandipura Virus

Chandipura Virus

अहमदाबाद। कोरोना वायरस के बाद गुजरात में ‘चांदीपुरा’ नामक वायरस (Chandipura Virus) ने दस्तक दे दी है। इस वायरस के चलते 2 दिन के अंदर 4 बच्चों के मौत का दावा किया जा रहा है। इन बच्चों की मौत साबरकांठा सिविल अस्पताल में हुई है। फिलहाल बच्चों के सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं। वहीं, इस वायरस (Chandipura Virus) के चलते लोगों में हड़कंप मच गया है।

दो अन्य बच्चों का चल रहा है इलाज

जानकारी के मुताबिक इस वायरस (Chandipura Virus) से संक्रमित दो अन्य बच्चों का इलाज चल रहा है। बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग भी एक्टिव हो गया है और नए वायरस को लेकर साबरकांठा व अरावली जिलों में सर्वे भी शुरू कर दिया है।

मस्तिष्क में आ जा रही है सूजन

जानकारी के मुताबिक ‘चांदीपुरा’ वायरस (Chandipura Virus) से संक्रमित बच्चों के मस्तिष्क में सूजन समेत कई अन्य लक्षण दिखने लगते हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वायरस से संक्रमित बच्चों के परिजन का भी सैंपल लिया जा रहा है।

6 के सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए

हिम्मतनगर सिविल अस्पताल में कुल 6 मरीज भर्ती थे। साबरकांठा के खेडब्रह्मा के एक मरीज की मौत हो गई है। जबकि अरावली जिले के भिलोड़ा के भी दो की मौत हो गई है। अब तक पांच लोगों के सैंपल जांच के लिए पुणे की एक प्रयोगशाला में भेजे जा चुके हैं। जबकि एक और का सैंपल भेजा जाना बाकी है।

नीतीश की JDU के साथ मिलकर झारखंड में लड़ेगी BJM, सरयू राय ने किया ऐलान

सैंपल की रिपोर्ट सोमवार को आएगी। वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग एक्टिव हो गया है। दावा किया जा रहा है कि इस वायरस के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों की रविवार को बैठक हो सकती है। बैठक में टेस्टिंग सहित अन्य प्लान पर फैसला लिया जाएगा।

Exit mobile version