कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए ईडीएलआई (Employees Deposit Linked Insurance) योजना में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं।
अब, नौकरी के दौरान मृत्यु होने पर कर्मचारी के परिवार को 50,000 रुपये का बीमा मिलेगा। यह राशि पहले केवल उन कर्मचारियों के लिए थी जिनके पीएफ खाते में 50,000 रुपये से ज़्यादा राशि थी।
इस नए नियम से उन कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा जिनके खाते में इससे कम राशि है। इसके अलावा, लगातार 12 महीने की नौकरी के बाद ही नहीं, बल्कि 60 दिन के अंतराल के साथ नौकरी करने वाले कर्मचारियों को भी बीमा का लाभ मिलेगा।