नई दिल्ली| कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के छह करोड़ से अधिक सदस्यों को वित्त वर्ष 2019-20 के ब्याज को दो किस्तों में देगा। ईपीएफओ को 8.50 फीसदी की दर से पीएफ पर ब्याज देना है और वह पहले किस्त के तहत 8.15 फीसदी का ब्याज देगा।
दिसंबर तक 0.35 फीसदी का भुगतान करेगा। ऐसे में ब्याज की पहली किश्त जल्द ही आपके पीएफ खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। आइए जानते हैं कैसे आप ऑनलाइन पासबुक चेक कर सकते हैं कि पीएफ का ब्याज आपके खाते में आया या नहीं।
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए ऑनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता का किया आयोजन
ऐसे जान सकते हैं ऑनलाइन पासबुक से अपना बैलेंस..
- ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें। epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें।
- ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे।
- यहां आपको अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा।
- सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा।
- यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।