Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

7 करोड़ लोगों को EPFO की सौगात, अब ATM से निकलेगा PF का पैसा

EPFO

EPFO

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) के देश के 7 करोड़ पीएफ सब्सक्राइबर्स को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर ली है और अगले साल 2025 में PF Account Holders को खास सुविधा मिलने की उम्मीद है, जिसके तहत यूजर्स अपने पीएफ खाते में जमा रकम को एटीएम (ATM) मशीन के जरिए निकाल सकेंगे। ये निकासी एक स्पेशल कार्ड के जरिए होगी, जो बिल्कुल डेबिट कार्ड की तरह होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, लेबर मिनिस्ट्री इस पर काम कर रही है और उम्मीद है कि जनवरी 2025 से ये सर्विस मिलने लगेगी।

EPFO के मुताबिक, अगले साल की शुरुआत में सब्सक्राइबर्स अपने प्रोविडेंट फंड या PF खाते के पैसे सीधे एटीएम से निकालने की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि श्रम मंत्रालय निकासी की सुविधा के लिए डेबिट कार्ड जैसे कार्ड जारी करने पर काम कर रहा है। गौरतलब है कि फिलहाल, ईपीएफओ सदस्यों को निकाली गई राशि को अकाउंट से लिंक किए गए बैंक अकाउंट में जमा होने में सात से 10 दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। यानी ये इंतजार नई सुविधा के सात ही खत्म हो जाएगा।

अभी EPFO से निकासी के नियम

अभी तक ईपीएफओ से पैसों की निकासी के नियमों पर गौर करें, तो नौकरी में रहते हुए आपको पीएफ फंड को आंशिक या पूर्ण रूप से निकालने की अनुमति नहीं है। अगर आप कम से कम एक महीने से बेरोजगार हैं, तो आप अपने पीएफ बैलेंस का 75% तक निकाल सकते हैं। दो महीने की बेरोजगारी के बाद, आप पूरी राशि निकालने के पात्र हैं। लेकिन नई सर्विस के जरिए पीएफ निकासी का प्रोसेस बेहद ही आसान हो जाएगा, बिल्कुल बैंक खाते के एटीएम से पैसे निकालने के समान।

जनवरी से ही मिल जाएगी सुविधा!

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी 2025 से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के ग्राहक अपने भविष्य निधि (PF) की बचत को सीधे ATM से निकाल सकेंगे। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बताया कि श्रम और रोजगार मंत्रालय PF निकासी को सुव्यवस्थित करने और सर्विस में सुधार करने के लिए अपने IT सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगले साल IT 2.1 अपग्रेड के लाइव होने के बाद EPFO ​​का IT इंफ्रास्ट्रक्चर बैंकिंग सिस्टम के बराबर हो जाएगा। इससे दावेदार, लाभार्थी और बीमित व्यक्ति न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप के साथ अपने PF फंड तक पहुच सकेंगे।

जैश मामले में NIA की नदी कार्रवाई, जम्मू-कश्मीर, यूपी समेत 19 स्थानों पर छापेमारी की

EPFO में इस नए और बेहतर सिस्टम में बैंक ATM कार्ड की तरह ही एक स्पेशल PF निकासी कार्ड शामिल होगा। IT सुधार के हिस्से के रूप में पीएफ निकासी से जुड़े गैर-जरूरी प्रोसेस को खत्म करते हुए क्लेम प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। सरकार ने सामाजिक सुरक्षा में सुधार के लिए अपनी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की, जिसमें सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020 के तहत GIG और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को लाभ देना शामिल है। डावरा की ओर से संकेत दिया गया कि कई सुधार योजनाएं एडवांस स्‍टेप में हैं, हालांकि, इनके अमल में आने के लिए कोई स्पेशल टाइम लाइन नहीं बताई है।

Exit mobile version