Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोविड वैक्सीन स्टोरेज के लिये सभी जिलों में स्थापित करें कोल्ड चेन: सीएम योगी

सीएम योगी CM Yogi

सीएम योगी

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि कोविड वैक्सीन को स्टोर करने के लिये सभी जिलों में कोल्ड चेन स्थापित की जाए। उन्होंने मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा तथा अपर मुख्य सचिव गृह को टीम बनाकर वैक्सीन स्टोरेज की सुरक्षा के प्रबन्ध करने के निर्देश दिये।

पीओके की दो लड़कियां गलती से जम्मू-कश्मीर की पुंछ सीमा में किया प्रवेश

सीएम योगी ने अपने आवास पर आयोजित बैठक में कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 वैक्सीन के स्टोरेज के लिये पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। इस दिशा में सभी प्रयास किये जा रहे हैं।

चीन की एक कोयला खदान में दर्दनाक हादसा, मरने वालों की संख्‍या 23 हुई

गौरतलब है कि कल की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में वैक्सीन स्टोरेज क्षमता को 15 दिसम्बर तक बढ़ाकर दो लाख 30 हजार लीटर करने के निर्देश दिये गये थे। उन्होंने जिला तथा मण्डल स्तर पर कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज के लिये सुरक्षित कोल्ड चेन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये थे। उन्होंने वैक्सीन लगाने के लिये बड़ी संख्या में मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित करने के भी निर्देश दिए थे।

Exit mobile version