Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सहारनपुर स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना का कार्य शुरू

सहारनपुर स्मार्ट सिटी

सहारनपुर स्मार्ट सिटी

उत्तर प्रदेश में स्मार्ट सिटी सहारनपुर की योजनाओं को गति देने के क्रम में एक महत्वपूर्ण परियोजना इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) के कार्य की शुक्रवार को विधिवत शुरूआत कर दी गई।

इस योजना के क्रियान्वित हो जाने पर महानगर की परिवहन, सफाई, सीवरेज आदि व्यवस्थाओं का संचालन शुरू हो जाएगा। परियोजना का उद्घाटन स्मार्ट सिटी बोर्ड के चेयरमैन एवं कमिश्नर संजय कुमार और मेयर संजीव वालिया द्वारा किया गया।

नगरायुक्त एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि परियोजना का क्रियान्वयन एनईसी इंडिया कंपनी द्वारा किया जाएगा। आठ माह में इस परियोजना के पूरा होने की उम्मीद जताई गई।

बिहार की महिषासुरी सरकार ने मां दुर्गा के भक्तों पर चलवाई गोलियां : चिराग पासवान

एनईसी इंडिया के सीईओ पीयूष सिन्हा ने कहा कि उनकी कंपनी समान कार्यों के लिए एक सिटी मोबाइल एप्लीकेशन भी प्रदान करेगी। जिससे परियोजना के संचालन में मदद मिलेगी। कमिश्नर ने कहा कि कमांड कंट्रोल सेंटर से नगर के यातायात,मकानों की कर व्यवस्था, पथ प्रकाश और प्रदूषण आदि गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि तीन माह में यह परियोजना इस स्थिति में आ जाएगी कि कैमरों की सहायता से शहर की व्यवस्थाओं को लाइव देखा जा सकेगा और मार्च तक 1000 कैमरों के साथ पूरी तरह से कमांड कंट्रोल सेंटर से पूरे शहर पर नजर रखी जा सकेगी।

कमिश्नर ने कहा कि तीन माह के भीतर एक हजार करोड़ की योजनाओं पर काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सहारनपुर बाईपास शुरू हो जाने के बाद उस पर से 25 हजार गाड़ियां प्रतिदिन गुजर रही हैं। इससे शहर को जाम और प्रदूषण से मुक्ति मिली है।

Exit mobile version