Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इटावा : अवैध रूप से हॉस्पिटल का संचालन कर रहे तीन अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध हॉस्पिटल

अवैध रूप से हॉस्पिटल का संचालन कर रहे तीन अभियुक्त गिरफ्तार

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के शहर कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से अस्पताल का संचालन करने वाले तीन कथित डॉक्टरो को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में अवैध रूप से संचालित अस्पताल की संचालिका, उसका बेटा और उसकी बहू शामिल है।

लखनऊ में डबल मर्डर : पुलिस ने बताया कि रेलवे अफसर की बेटी ने ही घटना को अंजाम दिया

उन्होंने बताया कि इस मामले में ओमकान्त राजपूत, निवासी छिपैटी, थाना कोतवाली, डाॅ0 शशि सिंह पत्नी डाॅ0 शिवकान्त सिंह, निवासी छिपैटी, थाना कोतवाली और संचालिका सूरजमुखी राजपूत उर्फ काली मैम को गिरफ्तार किया गया है।

श्री तोमर ने बताया कि इकदिल इलाके के पिलखर गॉव के सुरवेन्द्र ने अपनी पत्नी प्रियंका को गत 10 मई को प्रात तीन बजे गर्भवती होने के कारण दर्द हुआ था । जिसको डिलीवरी के लिये उसे सांई हाॅस्पिटल फूलने देवी डांडा बाह अड्डा, थाना कोतवाली, इटावा में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के डाक्टरों द्वारा उनकी पत्नी प्रियंका का ऑपरेशन कर दिया गया था। ऑपरेशन के दौरान डाॅक्टरों द्वारा बरती गयी लापरवाही के कारण उनकी पत्नी प्रियंका की मृत्यु हो गयी थी।

सुशांत का पैसा, रिया की मौज, पांच साल में 70 करोड़ रुपये की हुई लेनदेन

उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए विवेचक ने विभिन्न साक्ष्य संकलित किये । जिसमें इन तथ्यों की पुष्टि हुई कि अस्पताल की संचालिका डाॅ0 शशि देवी व सूरजमुखी राजपूत उर्फ काली मैम के पास कोई भी वैध मेडीकल डिग्री नहीं है। इन लोगों द्वारा बिना किसी वैध मेडिकल डिग्री के प्रियंका की डिलीवरी की समय जानबूझकर लापरवाही बरती गई। प्रियंका का ऑपरेशन किया गया। इस दौरान प्रियंका की हालत बिगडने पर सैफई रेफर कर दिया। सैफई ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गयी। प्रियंका के ऑपरेशन में जानबूझकर इलाज सही न करके धोर लापरवाही बरतने एवं जिसके कारण पीडिता की मृत्यु हो जाने में विवेचना के दौरान दोषी जाये जाने पर नामजदों को गिरफ्तार किया गया।

Exit mobile version