Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भागदौड़ के बाद भी चाहिए फ्रेश लुक, तो फॉलो करें ये ब्यूटी रूटीन

Beauty

Beauty

लाइफ़स्टाइल डेस्क। जिसकी तैयारियां दिवाली बाद से ही शुरू हो जाती हैं। लेकिन महिलाओं के लिए इसकी तैयारियां सिर्फ पूजा-पाठ और प्रसाद बनाने तक ही सीमित नहीं, उन्हें इस पर्व पर खूबसूरत नजर आने की भी तैयारी करनी पड़ती है। सुबह से लेकर देर शाम तक इसमें भागदौड़ करनी पड़ती है। ऐसे में हर बार टचअप लेना पॉसिबल नहीं। इसलिए बेहतर होगा हम नेचुरल ब्यूटी पर फोकस करें जिससे मेकअप न भी करें तो आपका चेहरा खूबसूरत और फ्रेश नजर आए। इसके लिए यहां दिए गए टिप्स को आज से ही फॉलो करना शुरू करें।

पहला दिन

सुबह : एक मुलायम तौलिये को गर्म पानी में भिगोकर हलका निचोड लें। फिर चेहरे पर रखकर दबाएं। जब ठंडा महसूस हो तो दोबारा ऐसा करें। यह त्वचा के रोम छिद्र को खोल देगा। अब एक्सफोलिएटर पाउडर लगाएं। गोलाई में हाथ घुमाते हुए मलें। साफ पानी से धोकर थपथपाकर सुखाएं। अब ऊपर से नीचे की दिशा में प्राइमर लगाएं।

दोपहर: चीक्स बोन को हलके हाथों से चुटकी दबाएं। लगभग एक मिनट तक ऐसा करने से रक्त संचार बढेगा और गालों पर प्राकृतिक चमक आ जाएगी।

शाम: 1/2 पपीते के गूदे को एक बोल में डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें। अब चेहरा ठंडे पानी से धोकर पपीते का पैक लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरा धो लें। पपीता त्वचा को नमी प्रदान करेगा और चेहरे पर ग्लो लगाने में मदद करेगा।

Exit mobile version