नई दिल्ली| दिल्ली विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों में ऊंची कटऑफ के बाद भी छात्राओं को दाखिले में एक फीसद की छूट इस साल भी जारी रहेगी। कॉलेजों ने सीट मैट्रिक्स के साथ यह जानकारी भी डीयू की दाखिला शाखा को दी है कि वे किन-किन कोर्स में छात्राओं को एक फीसदी की छूट देंगे। डीयू में छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है।
SSC SI भर्ती (Fire) परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट कर दिया जारी
डीयू के नॉर्थ कैंपस में कई कॉलेज ऐसे हैं, जो केवल छात्राओं को दाखिला देते हैं। इसके अलावा जितने भी महिला महाविद्यालय हैं, वे छात्राओं को छूट नहीं देते हैं। वहीं सह कक्षाओं वाले अधिकांश कॉलेजों में छात्राओं के लिए कोर्स के हिसाब से एक फीसदी छूट का प्रावधान है।
UGC : उच्च शिक्षा संस्थान को कोविड-19 की जांच के लिए आरटी-पीसीआर मशीनें हो उपलब्ध
नॉर्थ कैंपस में डीयू के कुल आठ कॉलेज हैं, जिनमें से दो कॉलेज केवल छात्राओं के लिए हैं, जबकि सेंट स्टीफंस और एसजीटीबी खालसा कॉलेज अल्पसंख्यक कॉलेज हैं, बाकी चार कॉलेज में से केवल रामजस कॉलेज ऐसा है, जिसने हिंदी ऑनर्स और संस्कृत ऑनर्स की कटऑफ में एक फीसदी की छूट छात्राओं को देने की घोषणा की है।