Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिलीज से पहले ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ फसी मुसिबतों में

Even before release, Akshay Kumar's film 'Prithviraj' stuck

Even before release, Akshay Kumar's film 'Prithviraj' stuck

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार अक्सर अपनी फ़िल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को लेकर चर्चों में हैं। लकिन उनकी इस फिल्म पर रिलीज से पहले ही मुसीबत में फंसती नज़र आ रही है। बता दे अक्षय की फिल्म के टाइटल को लेकर हाल ही में करणी सेना ने आपत्ति जताई है। बता दे इस फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आएंगे।

लेकिन करणी सेना ने फिल्म के मेकर्स से नाम बदलने को कहा है और उनके सामने दूसरी शर्तें भी रखी हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर हमारी सलाह नहीं मानते हैं तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे। राजपूत संगठन करणी सेना के युवा विंग के अध्यक्ष और फिल्म मेकर सुरजीत सिंह राठौर ने कहा- “जब फिल्म महान राजा पृथ्वीराज चौहान पर बेस्ड है, तो वे फिल्म का टाइटल सिर्फ ‘पृथ्वीराज’ कैसे रख सकते हैं?

भोजपुरी गाने ‘प्याज छिल रहे है’ ने मचाया तहलका, मिले लाखों व्यूज

हम चाहते हैं कि टाइटल में सम्मान के साथ उनका पूरा नाम होना चाहिए। वे इतना कह कर नहीं रुकी और उन्होंने मांग की है कि रिलीज से पहले उनके लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाए। बता दें कि फिल्म पद्मावत के दौरान भी करणी सेना ने काफी बवाल मचाया था। इस दौरान फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट की भी खबरें आई थीं।

 

Exit mobile version