Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नहीं कर पा रहे Move On… तो अपनाएं प्रेमानंद महाराज का बताया आसान उपाय

Move ON

Move ON

भूतकाल में की गई घटनाओं का असर कई बार वर्तमान में पड़ता है। कई लोग ऐसे होते हैं, तो पुराने घटनाक्रम या बातें नहीं भूल पाते (Move ON) । ये बातें प्रेम जीवन अथवा परिवार से जुड़ी हो सकती है। पुरानी बातों को लगातार याद करने से न सिर्फ तनाव बढ़ता है, बल्कि इससे मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को भी नुकसान पहुंचता है।

यदि कोई मूव ऑन (Move ON)  नहीं कर पा रहा है, या करना चाहता है, तो इसके लिए क्‍या करना चाहिए और मूव ऑन (Move ON)  न करने से क्या नुकसान हो सकते हैं। इसका वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक प्रेमानंद महाराज ने विस्तार से जवाब दिया है।

क्‍या कहते हैं प्रेमानंद महाराज (Premananda Maharaj)

प्रेमानंद महाराज का कहना है कि भूतकाल में जो हुआ है, उसका चिंतन वर्तमान में करना मूर्खता है। भूतकाल में जो अच्छा या बुरा हुआ है, वह तो हो चुका है। अब वर्तमान के समय को उसमें नष्ट नहीं करना चाहिए। ऐसे में राधा नाम का जप करना चाहिए। इससे वर्तमान और भविष्य दोनों ठीक हो जाएगा।

प्रेमानंद महाराज का कहना है कि पहले जो हमसे गलती हुई है, उसमें वर्तमान समय नष्‍ट नहीं करना चाहिए। इस समय नाम जन करना चाहिए और ये सोचें कि पहले जो गलती हुई है, उसे दोबारा नहीं दोहराएंगे।

Exit mobile version