अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर घरेलू बाजार में नहीं दिख रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया है।
दिल्ली सहित देश के अन्य हिस्सों में शनिवार को भी दोनों ईंधनों के दाम पिछले दो दिनों की ही तरह स्थिर रहे। सितंबर महीने की पहली तारीख को पेट्रोल और डीजल 15-15 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम क्रमश: 101.34 रुपये, 107.39 रुपये, 99.08 रुपये और 101.72 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे।
वहीं, डीजल भी क्रमश: 88.77 रुपये, 96.33 रुपये, 93.38 रुपये और 91.84 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।
गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है। इस सूची में मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू, कश्मीर और लद्दाख भी शामिल हैं।