नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को फिक्की की 93वीं वार्षिक आम बैठक का वर्चुअली उद्घाटन किया है। साथ ही पीएम ने फिक्की एनुअल एक्सपो का भी उद्घाटन किया। इस एजीएम में पीएम मोदी ‘इंस्पायर्ड इंडिया’ के निर्माण में उद्योग जगत की भूमिका के लिए अपने विचार और दृष्टिकोण भी साझा कर रहे हैं।
किसान आंदोलन तेज, करनाल का टोल प्लाजा किया फ्री, दिल्ली-जयपुर हाइवे करेंगे जाम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान हर क्षेत्र में क्षमता को बढ़ावा देता है। सनराइज और टेक इंडस्ट्रीज को नई उर्जा देने पर ज्यादा बल दिया जा रहा है। देश में प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम शुरू की गई है। जो परफॉर्म करेगा, इस इंसेंटिव का हकदार होगा।’ यह एजीएम इंस्पायर्ड इंडिया थीम पर आधारित है। इस एजीएम में देश के प्रमुख नीति निर्धारक और दुनिया भर के करीब 10,000 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
किसानों को अभी और कितनी आहुती देनी होगी : राहुल गांधी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘सबसे अच्छी बात यह रही कि जितनी तेजी के साथ हालत बिगड़े, उतनी ही तेजी से सुधर भी रहे हैं। शुरुआत में हम अनगिनत समस्याओं से जूझ रहे थे। इन चुनौतियों से दुनियाभर में लोग परेशान थे, लेकिन आज दिसंबर आते-आते स्थिति बहुत बदली नजर आ रही है। हमारे पास जवाब भी है और रोड़मैप भी है।’
ब्रह्मांड बिहारी मंदिर से सैकड़ों वर्ष पुरानी अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति चोरी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘अर्थव्यवस्था के जितने संकेतक हैं, वे उत्साह बढ़ाने वाले हैं। हमेशा से वैश्विक महामारी के साथ एक सबक और इतिहास जुड़ा रहा है। जो देश ऐसी महामारी के समय अपने ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को बचा ले जाता है, उस देश की उतनी ही तेजी के साथ रिकवरी होती है। भारत ने अपने ज्यादा से ज्यादा नागरियों की जान बचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। आज इसका नतीजा देश भी देख रहा है और दुनिया भी देख रही है।’