Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्रिटेन से आने वाले हर यात्री का होगा कोरोना टेस्ट, SOP जारी

coronavirus cases

coronavirus cases

नई दिल्ली। आठ जनवरी से 30 जनवरी के बीच ब्रिटेन से आने वाले हर यात्री के भारत आगमन पर कोरोना टेस्ट किया जाएगा। कोरोना टेस्ट का खर्च भी यात्रियों को ही वहन करना होगा। स्वस्थ्य विभाग ने एसओपी जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी। इतना ही नहीं यात्री को ब्रिटेन से भारत आने वाले हर यात्री को यात्रा से 72 घंटे पहले की अपनी कोविड निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना ही होगा।

जौनपुर का नाम बदलकर यमदग्निपुरम किया जाये : दिनेश चौधरी

बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया रूप पाए जाने पर भारत ने यूके आने जाने वाली सभी फ्लाइट्स को 23 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच सस्पेंड कर दिया था। बाद में सरकार ने ये आदेश 7 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया। उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि जब 8 जनवरी से सेवाएं फिर से शुरू होंगी, तब हर हफ्ते सिर्फ 30 उड़ानें भारत और यूके के बीच संचालित होंगी। यह व्यवस्था 23 जनवरी तक जारी रहेगी।

BSEB 2021: उत्तर उतने ही सवालों का देना है, सिर्फ प्रश्नों के विकल्प बढ़ाए गए हैं

SOP की बड़ी बातें

आज से भरे जाएंगे 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 के लिए आवेदन फॉर्म, पढ़ें डिटेल

डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर द्वारा वायरस के नए यूके संस्करण की उपस्थिति पहले ही बताई जा चुकी है। भारत में 23 मार्च के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित हैं। हालांकि विभिन्न एयरलाइंस को मई से वंदेभारत मिशन के तहत ऑपरेट करने दिया जा रहा है। विभन्न देशों के साथ bilateral air bubble pacts की वजह से भी कई और उड़ानों का संचालन हो पा रहा है। आपको बता दें कि भारत ने यूके सहित 24 देशों के साथ जुलाई से अबतक air bubble pacts साइन किए हैं।

Exit mobile version