केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के राजनीतिक क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किया और इस परिवर्तन से उन लोगों को झटका लगा, जो राजनीति को अपनी पैतृक सम्पत्ति समझते हैं।
नकवी ने रामपुर के जिला कारागार में मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क का उद्घाटन और मौलाना इम्तियाज अर्शी खान गेट का लोकार्पण किया। नकवी ने गांधी समाधि के अंदर महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण, गांधी समाधि के पास साहिबजादा कर्नल यूनुस अली खान गेट और मेजर अब्दुल राफे खान गेट और पनवड़िया में अटल पार्क का उद्घाटन भी किया।
विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नकवी ने रामपुर में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि अब किसी नेता की पहचान किसी परिवार पर निर्भर नहीं हो सकती और केवल उसकी मेहनत एवं लगन उसे राजनीति के क्षेत्र में स्थापित कर सकती है।उन्होंने कहा कि अब राजनीति खानदानी जमींदारी नहीं, बल्कि लोगों की सेवा करने के बारे में है।
नकवी के कार्यालय द्वारा उनके हवाले से जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की राजनीति में क्रांतिकारी एवं दूरगामी बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा कि इन परिवर्तनकारी बदलावों से उन लोगों को झटका लगा है, जो राजनीति को अपने वंश की सम्पत्ति समझते हैं।
शादीशुदा महिला के साथ मकान मालिक और उसके भाई ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
नकवी ने कांग्रेस के नेहरू-गांधी परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजनीति की कार्य संस्कृति में इस क्रांतिकारी बदलाव के कारण वंशवाद के समर्थकों की विरासत सिकुड़ रही है। राजनीति में अहम बदलाव कर महात्मा गांधी, बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों को साकार करना है। नकवी ने कहा कि मोदी सरकार ने सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के प्रति प्रतिबद्धता के साथ प्रगति में समाज के हर वर्ग को बराबर का साझेदार बनाया है। सरकार गांवों, किसानों, युवाओं, गरीबों और वंचितों के कल्याण के लिए समर्पित है। मोदी सरकार की हर योजना समाज में अधिकतर जरूरतमंदों के सशक्तिकरण पर केंद्रित है।
उन्होंने कहा कि भले ही किसान हों, युवा हों, जवान हों या महिलाएं, केंद्र समाज के हर वर्ग के सामाजिक-आर्थिक एवं शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रहा है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक, गुजरात से असम तक देश के लोगों ने प्रधानमंत्री द्वारा किए गए राजनीति की कार्य संस्कृति में क्रांतिकारी बदलाव को पूरा समर्थन दिया है। लेह पहाड़ी विकास परिषद हो या हैदराबाद नगर निगम चुनाव, हर जगह भाजपा का शानदार प्रदर्शन इस बात का स्पष्ट संकेत है कि लोग विकास एवं सुशासन के प्रति मोदी की प्रतिबद्धता का पूरा सहयोग कर रहे हैं।