सिद्धार्थनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु बुधवार को ईवीएम/वीवीपैट का प्रथम रेडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी कक्ष में सम्पन्न हुआ।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी वीरेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा लोकसभा क्षेत्र डुमरियागंज के अन्तर्गत विधानसभावार ईवीएम/वीवीपैट का प्रथम रेडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपर जिलाअधिकारी को ईवीएम की विधानसभावार सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ईवीएम/वीवीपैट स्ट्रांग रूम में सुरक्षित एवं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखी गयी है।