Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा के पूर्व विधायक के गोदाम से मिला सरकारी राशन का चावल, दो लोग गिरफ्तार

government ration rice

government ration rice

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के राजस्व विभाग और आपूर्ति विभाग की टीम ने बुधवार को जिले के अलापुर में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता के गोदाम से सरकारी राशन का 550 बोरी चावल बरामद किया। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।

अधिकारियों ने बताया कि जांच के लिए गयी टीम ने जब गोदाम के पास एक कोटेदार के यहां राशन की जांच की तो वहां पर कम चावल मिला। बदायूं के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया, राशन कोटेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। राशन कोटेदार पांच दुकानों का संचालन कर रहा था।

गन्ने से भरे ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार, दो युवकों की मौत

घपला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, जिलाधिकारी के निर्देश पर छापा मारा गया। फहीमुद्दीन को पकड़ लिया गया है।

उनके घर और ट्रक से 550 बोरी चावल बरामद किया गया है। एक अन्य कोटेदार के यहां से राशन कम मिला है। छापे के दौरान फहीमुद्दीन के भाई को भी गिरफ्तार किया गया, जबकि ट्रक चालक फरार है।

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से कूदकर कोरोना संक्रमित ने की आत्महत्या

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि फहीमुद्दीन सपा के जिला सचिव हैं और उनके गोदाम से अवैध राशन मिलने के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।

Exit mobile version