Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीए जनवरी परीक्षा के लिए बदले गए परीक्षा केंद्र, जारी हुआ नोटिफिकेशन

exam

exam

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने जनवरी 2021 में होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले परिक्षार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी जारी की है। जारी की गई नोटीफिकेशन के मुताबिक आईसीएआई ने कोलकाता में परीक्षा केंद्र को बदल दिया है। इस ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक परीक्षा केंद्र को (एच। एस।), 1/4, बरवारातिला रोड, रश्मोनी बाजार के निकट कोलकाता 700010, वेस्ट बंगाल को बैलेघाट संती संघ विद्याटन में कर दिया गया है।

गाबा में चल रहे आखिरी टेस्ट में भारत का गिरा चौथा विकेट, पुजारा आउट

अब ऐसे में उम्मीदवार ध्यान दें कि जनवरी और फरवरी परीक्षा 2021 के लिए पहले से ही जारी किए गए एडमिट कार्ड अब नए परीक्षा के स्थान के लिए भी काम करेंगे। इसके अलावा बाकी सारी डिटेल्स वही पुरानी रहेगी। संस्थान ने घोषणा करते हुए ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, आईसीएआई जनवरी/फरवरी 2021 परीक्षाओं के बारे में महत्वपूर्ण घोषणा की है – कोलकाता शहर, पश्चिम बंगाल के लिए परीक्षा केंद्र का परिवर्तन।

Exit mobile version