Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए परीक्षा की तारीख बदली

sainik school

सैनिक स्कूल

नई दिल्ली| देश के सभी 33 सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी 2021 की जगह अब 7 फरवरी 2021 को आयोजित किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है।  इसके साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑल इंडियां सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया है।

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो अब 18 दिसंबर को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन डारी किया है। एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इसलिंक पर क्लिक करके आप नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

राजस्थान में 2018 का प्रोविजनल रिजल्ट और कट ऑफ-मार्क्स जारी

इस परीक्षा के लिए एनटीए द्वारा सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एससी व एसटी उम्मीदवारों के लिए एग्जाम फीस 400 रुपये, अन्य सभी के लिए 550 रुपये है।

सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की उम्र 31 मार्च 2021 तक 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए। लड़कियों के लिए सभी सैनिक स्कूलों में सिर्फ कक्षा 6 में एडमिशन का प्रावधान है।

Exit mobile version