नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया के लोगों के जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। इस महामारी ने शिक्षा, नौकरी और देश भर में आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं पर भी असर डाला है। मार्च महीने में, सरकार द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा करने के बाद, यूपीएससी, एसएससी, आईबीपीएस व तमाम राज्य स्तरीय परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा। लगभग पूरे साल परीक्षाओं की तिथियों को स्थगित करने, संशोधित करने या नई तिथि जारी करने का दौर रहा।
अमेरिका के उप राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को लगेगा कोरोना का टीका
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा, 2020 जिसका आयोजन 31 मई को किया जाना था, उसे स्थगित कर दिया गया। इसके अलावा, यूपीएससी ने कई बड़ी परीक्षाएं, जैसे- नेशनल डिफेन्स एकेडमी (NDA), संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS), भारतीय आर्थिक सेवा (IES), भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षाओं को भी महामारी के कारण टाल दिया था।
21 से खुलेंगे झारखण्ड के स्कूल, 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए लगेंगी कक्षाएं
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) को भी इस वर्ष आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं को महामारी के कारण स्थगित करना पड़ा था। कोरोना वायरस महामारी के कारण एसएससी ने अपनी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2019, जेई परीक्षा 2019, सीजीएल टियर 2 परीक्षा 2019, सेलेक्शन पोस्ट (फेज 8) 2020, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी परीक्षा 2019, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, हिंदी प्राध्यापक, दिल्ली पुलिस सब इन्स्पेक्टर, CAPFs व दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा टाल दी थी।