Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना की वजह से AKTU की परीक्षा न दे पाने वाले छात्रों की परीक्षा 18 को

कोविड-19 की वजह से एकेटीयू के विभिन्न कालेजों के जो छात्र सम सेमेस्टर और कैरीओवर परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, विश्वविद्यालय ने अब उन्हें एक और मौका दिया है।

इन छात्रों की परीक्षाएं अब 18 जनवरी से होंगी। पहले सात जनवरी 2021 से कराए जाने की योजना थी।

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के तमाम छात्र कोविड-19 महामारी के चलते सत्र 2019-20 के सम सेमेस्टर और कैरीओवर परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। छात्र इसके लिए दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे।

10वीं, 12वीं पास के लिए आयुष मंत्रालय ने निकाली सरकारी नौकरियां, करें अप्लाई

विश्वविद्यालय प्रशासन ने हाल ही में परीक्षा कराने का निर्णय लिया था। जिसके तहत पहले यह परीक्षा सात  जनवरी से कराई जानी थी। लेकिन अब इसकी तिथि में परिवर्तन किया गया है।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार ने 28 दिसंबर को परीक्षा की तिथियों में बदलाव का आदेश जारी किया। अब यह परीक्षाएं 18 जनवरी से सात फरवरी तक चलेंगी।

Exit mobile version