Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंसानियत की मिसाल : विशाखापट्टनम के पास पाकिस्तानी कैप्टन को पड़ा हार्ट अटैक, भारतीय कोस्ट गार्ड ने बचाई जान

इंसानियत की मिसाल

पाकिस्तानी कैप्टन को पड़ा हार्ट अटैक, भारतीय कोस्ट गार्ड ने बचाई जान

नई दिल्ली। पुलवामा के आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंध सुधर नहीं सके हैं, बल्कि कश्मीर को केंद्रशासित प्रदेश घोषित किए जाने के भारत सरकार के फैसले पर पाकिस्तान की ओर से आई तल्ख प्रतिक्रिया के बाद ये अब तक के सबसे खराब दौर में से एक में है।

इसी बीच भारत की ओर से इंसानियत की मिसाल देने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने पाकिस्तान में भी कई लोगों के दिलों में जगह बनाई है।

कोरोना के इलाज में कोताही पर डीएम और मेडिकल कालेज प्रिंसिपल होंगे जवाबदेह

दरअसल एक पोत के पाकिस्तानी नागरिक चालक को भारतीय समुद्री इलाके में हार्ट अटैक पड़ा। भारतीय तटरक्षक दल ने वहां पहुंच कर न सिर्फ उनकी रक्षा की बल्कि उन्हें  पूरी तरह से स्वस्थ करवाकर अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए सड़क मार्ग से अपने घर वापस भी भेज दिया।

इस घटना के बारे में सूत्रों ने जानकारी दी है कि पाकिस्तानी नागरिक और पोत एमवी हयाकल के कैप्टन बदर हसनैन को 13 जुलाई को तब दिल का दौरा पड़ा था, जब उनका जहाज गोपालपुर, ओडिशा के रास्ते में था। भारतीय तटरक्षक बल ने उसको तत्काल चिकित्सा सहायता मुहैया कराई और उन्हें विशाखापट्टनम के एक अस्पताल में भेज दिया।

कुलपति सिकंदर कुमार: यूनिवर्सिटी की फाइनल ईयर की परीक्षाएं शेड्यूल के मुताबिक होगी तय

सूत्रों ने यह जानकारी भी दी कि कैप्टन की बेटी ने भारतीय सरकार की मानवीय स्तर पर दी गई की सराहना की है और तत्काल आपातकालीन सेवाएं और चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए डॉक्टरों के प्रयासों की सराहना की। कैप्टन बदर हसनैन अटारी-वाघा सीमा के जरिए आज पाकिस्तान वापस लौट रहे हैं।

Exit mobile version