Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरकारी ठेके पर आबकारी विभाग का छापा, 18 लाख की अवैध शराब समेत 14 तस्कर गिरफ्तार

Excise department raids

Excise department raids

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सरकारी ठेके पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम की संयुक्त छापेमारी से हड़कंप मच गया है। सरकारी ठेके पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने 234 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस शराब की आनुमानित कीमत 18 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने दो सरकारी दुकान के सेल्समैन को भी गिरफ्तार किया है।

साथ ही सरकारी ठेके के अनुज्ञापी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार करने के लिए दबिश भी दी जा रही है। पुलिस के कार्रवाई से शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि दो दिन पहले प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध जहरीली शराब पीने से महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दर्जन भर ग्रामीण जहरीली शराब पीने से बीमार पड़ गए थे।

इस पर जिला आबकारी अधिकारी, दो इंस्पेक्टर, तीन सिपाही को निलंबित कर दिया गया था, जबकि आज पूरे जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया। 205 लीटर अवैध शराब के साथ 12 तस्करों को गिरफ्तार किया  है। जबकि जहरीली शराब से चार मौत के मामले नामजद अभियुक्त अमन पटेल को संग्रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

तंबाकू और किराना व्यापारी के पांच ठिकानों पर वाणिज्य कर विभाग की जांच

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी ने बताया कि कुंडा समेत पूरे जिले में अवैध शराब के ठिकाने पर दबिश जारी है। कुंडा इलाके में 18 लाख की अंग्रेजी शराब ठेके से बरामद की गई है, जो हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश से लाई गई थी। उसको सरकारी ठेके पर बेचा जा रहा था। जिस सरकारी दुकान से शराब बरामद की गई है, उस दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस कई टीमें बनाकर पूरे जिले में एक साथ छापेमारी कर रही है।

Exit mobile version