लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने शराब फैक्ट्री को-आपरेटिव कंपनी लि. सहारनपुर, से भारी मात्रा में अवैध शराब निकालकर करोड़ो की एक्साइज ड्यूटी टैक्स चोरी करने के मामले में फरार मुख्य आरोपी मनोज कुमार जयसवाल को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने इस मामले का खुलासा मार्च 2021 में किया था जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार किया गया आरोपी मनोज कुमार जयसवाल बरेली का रहने वाला है। उसे आवास-विकास परिषद के सामने ओवरब्रिज के नीचे, मॉल एवन्यू से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक लाख रूपये नकद व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।
गौरतलब है कि शराब फैक्ट्री को-आपरेटिव कंपनी लि. टपरी, सहारनपुर, लोकल आबकारी डिस्ट्रीब्यूटर्स, ट्रान्सपोर्टर एवं फैक्ट्री में नियुक्त आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत से भारी मात्रा में अवैध शराब निकाली जा रही थी, जिससे प्रत्येक माह करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी कर राज्य सरकार को भारी राजस्व की हानि पहुंचाने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ कर एसटीएफ ने गत वर्ष मार्च में 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था।
सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार
इसी क्रम में सीएल-2 गोदाम कानपुर व उन्नाव के अनुज्ञापी अजय जायसवाल का पार्टनर व मुख्य साजिशकर्ता और वांछित 25 हजार रुपये के इनामी मनोज कुमार जयसवाल को शुक्रवार को लखनऊ से गिरफ्तार कियाा गया।