उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के तरकुलवा क्षेत्र में पानी की टंकी निर्माण कार्य को लेकर जल निगम के अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता और ठेकेदार के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने आज 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रामपुर धतौल गांव में अधिशासी अभियन्ता व अवर अभियन्ता की मौजूदगी में ठेकेदार मजदूरों के साथ जल जीवन मिशन पेयजल योजना के तहत सरकारी जमीन पर पानी की टंकी का निर्माण करावा रहा था।
उन्होंने बताया कि 12 मार्च को गांव के कुछ लोगों ने विरोध करते हुए अधिशासी अभियन्ता, अवर अभियन्ता, ठेकेदार व मजदूरों के साथ मारपीट की। इस संबंध में अवर अभियंता रजनीश जायसवाल की तहरीर पर 10 नामजद और 45 के करीब अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कराया गया था।
निजी करण के विरोध में बैंकों की 15 व 16 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय पगरा के पास से 13 आरोपियों नौशाद अहमद,शाहबुद्दीन, मैनुद्दीन रविन्द्र यादव, जमशेद आलम, असद अली, सगीर आलम, नसीम शाह, रोज मोहम्मद, इजहार, अली अकरम, इबरार और हरेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से ठेकेदार से छीना गया मोबाईल फोन और 12 हजार रूपये बरामद किये।