देहरादून। निर्वासित तिब्बती व धर्मशाला के सांसद तेनजिन जिदगल (Tibetan MP Tenzin Zidgal) और तिब्बती वेलफेयर के संयुक्त सचिव धुंदुप ज्ञालपो ने शुक्रवार को आवास कार्यालय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) से शिष्टाचार भेंट की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पुष्पगुच्छ देकर दोनों का स्वागत किया।
सीएम पुष्कर से असम के मुख्यमंत्री सरमा ने की शिष्टाचार भेंट
इस दौरान दोनों के बीच उत्तराखंड के गौरवशाली संस्कृति और परम्परा को लेकर बातचीत की हुई।