Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मदद करो योगी जी…, सीलमपुर से हिंदुओं का पलायन! युवक की हत्या के बाद इलाके में दहशत

Exodus of Hindus from Seelampur, Delhi

Exodus of Hindus from Seelampur, Delhi

नई दिल्ली। दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाके सीलमपुर में गुरुवार रात 17 वर्षीय कुणाल नाम के लड़के की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी। जिसके बाद सुरक्षाबलों के तैनात करना पड़ा है। नाबालिग युवक की हत्या के आरोपी मुस्लिम समाज के बताए जा रहे हैं। हालांकि, वारदात को अंजाम देते समय सभी ने नकाब पहन रखे थे। वहीं, युवक की हत्या के बाद हिंदू परिवार (Hindus Family) घर-बार बेचकर चले जाना चाहते हैं।

दरअसल, सीलमपुर में रहनेवाले हिंदू परिवारों (Hindus Family) के घरों के बाहर लगे पोस्टर में लिखा है, ‘हिंदू पलायन, ये मकान बिकाऊ है योगी जी’। मृतक कुणाल के परिवार ने विशेष समुदाय के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। अब पीड़ित परिवार और मुहल्ले के लोगों ने अपने घरों के बाहर पलायन के पोस्टर लगाए हैं।

इन पर्चों पर लिखा है, ‘हिंदू पलायन कर रहा है। मदद करें मोदी जी, योगी जी, रेखा गुप्ता जी।’ इसके अलावा, लोगों ने हाथों तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हत्या से नाराज स्थानीय लोगों ने विरोध में सड़क जाम कर दिया है। पुलिस अधिकारी भी यहां मौजूद हैं।

60 की उम्र में दिलीप घोष बनेंगे दूल्हा, 50 साल की इस भाजपा नेत्री संग लेंगे सात फेरे

इस मामले में पुलिस का कहना है कि, हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ है। हमलावर 4 से 5 थे। पीड़ित परिवार का कहना है कि मामला हिंदू-मुस्लिम से जुड़ा है। विशेष समुदाय के लोगों ने उनके बेटे की हत्या कर दी, जिसमें साहिल नाम के शख्स भी शामिल था। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि “हम छापेमारी कर रहे हैं। आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। जांच जारी है।”

Exit mobile version