लखनऊ। कैण्ट इलाके में मजदूर ने अज्ञात कारणों से कपड़े का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सोमवार सुबह घर में ही शव लटका देख पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल की छानबीन करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कैण्ट थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम मरकरी इब्राहिमपुर नीलमथा कैण्ट निवासी 28 वर्षीय अमित रावत मजदूरी करता था। भाई अजय के मुताबिक अमित शराब पीने का आदी था। रविवार को वह रोजाना की तरह शराब के नशे में धुत होकर घर लौटा था और अपने कमरे में चला गया था।
मादक पदार्थ कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में स्मैक बरामद
सोमवार सुबह कमरे की छत पर लगे पंखे में अमित का शव कपड़े के फंदे से लटक रहा था। शव लटकता देख मौके पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। भाई की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों को स्पष्ट करने के लिए पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।