अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद के नजदीक पिराना-पिपलाज रोड पर स्थित कपड़े के गोदाम में बुधवार को आग लग गई है। इसके बाद, विस्फोट होने की वजह से गोदाम ध्वस्त हो गया और चार लोगों की मौत हो गई है।
Gujarat: Four people dead in fire at textile godown on Piplaj Road, Ahmedabad https://t.co/LxWzMWAdsP
— ANI (@ANI) November 4, 2020
जैक मा का दुनिया के सबसे बड़ा आईपीओ का सूचीबद्ध होना टला
फायर ऑफिसर जयेश खड़िया ने कहा कि फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने मलबे से 12 लोगों को निकाला और एलजी अस्पताल में शिफ्ट किया है। उन्होंने कहा कि पिराना-पिपलाज रोड पर स्थित इमारत का गोदाम आग लगने के बाद विस्फोट होने की वजह से ढह गया है।
12 घायलों में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि बाकी आठ लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।