Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुजरात के कपड़ा गोदाम में आग के बाद विस्फोट, चार लोगों की मौत

प्लास्टिक फैक्टरी में धमाके से चार की मौत Four killed in a blast in a plastic factory

प्लास्टिक फैक्टरी में धमाके से चार की मौत

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद के नजदीक पिराना-पिपलाज रोड पर स्थित कपड़े के गोदाम में बुधवार को आग लग गई है। इसके बाद, विस्फोट होने की वजह से गोदाम ध्वस्त हो गया और चार लोगों की मौत हो गई है।

जैक मा का दुनिया के सबसे बड़ा आईपीओ का सूचीबद्ध होना टला

फायर ऑफिसर जयेश खड़िया ने कहा कि फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने मलबे से 12 लोगों को निकाला और एलजी अस्पताल में शिफ्ट किया है। उन्होंने कहा कि पिराना-पिपलाज रोड पर स्थित इमारत का गोदाम आग लगने के बाद विस्फोट होने की वजह से ढह गया है।

12 घायलों में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि बाकी आठ लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Exit mobile version