Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केमिकल कंपनी में हुआ धमाका, एक मजदूर की मौत; रेस्क्यू ऑपेरशन जारी

Explosion

Explosion

पालघर जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ। जेपी उद्योगनगर में मौजूद लिंबानी सॉल्ट इंडस्ट्रिज कंपनी में केमिकल प्रोसेस (chemical process) के दौरान जोरदार विस्फोट (Explosion) हुआ। इस बलास्ट में एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

कंपनी में अचानक ब्लास्ट (Explosion) होने से हड़कंप मच गया। पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायल हुए चारों मजदूरों को पास के ढवले अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव का काम जारी है। पालघर के पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने बताया कि पालघर के मनोर रोड स्थित लिंबानी सॉल्ट इंडस्ट्रीज में उस समय विस्फोट हुआ जब वहां एक केमिकल की प्रोसेसिंग (प्रक्रिया) चल रही थी।

इस यूनिट में पांच लोग काम कर रहे थे। उनमें से शिरोली निवासी दीपक (38) की मौके पर ही मौत हो गई। सुरेश कोम (55) की पीठ पर जलने की चोटें आईं और दिनेश गदग (40) के चेहरे पर गंभीर चोट लगी है — दोनों की हालत नाज़ुक है। बाकी दो मजदूर लक्ष्मण मंडल (60) और संतोष तारे (51) को हल्की चोटें आई हैं।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, अचानक से कंपनी में हुए धमाके (Explosion) की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह हादसा केमिकल रिएक्शन के दौरान सुरक्षा मानकों की चूक की वजह से हुआ हो सकता है।

Exit mobile version