Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व ग्राम प्रधान घर में ब्लास्ट, तेज धमाके से उखड़ गए खिड़की और दरवाजे

4 injured in cylinder blast at Supreme Court

4 injured in cylinder blast at Supreme Court

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में पूर्व ग्राम प्रधान घर में ब्लास्ट (Explosion) हो गया। इसमें दोमंजिला मकान क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, रक्सा थाना इलाके के मिश्रा मोहल्ले में रक्सा के पूर्व ग्राम प्रधान अशोक मिश्रा अपने परिवार के साथ रहते हैं। रविवार की सुबह जैसे ही पूर्व प्रधान की पत्नी शोभा मिश्रा ने चाय बनाने के लिए लाइटर जलाया, उसी समय तेज धमाका हो गया।

धमाका (Explosion) इतना तेज था कि घर में लगे खिड़की, दरवाजे जगह-जगह से उखड़ गए। आसपास के मकान भी धमाके से हिल गए। धमाके की आवाज पूरे रक्सा कस्बे में सुनाई दी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

कृषि मंत्री को आया ब्रेन स्ट्रोक, अस्पताल में भर्ती

सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गईं। जांच में सामने आया कि पूर्व प्रधान ने शनिवार को एक एलपीजी सिलिंडर लिया था, जिसमें लीकेज की वजह से रात भर गैस निकलती रही। सुबह प्रधान की पत्नी के लाइटर जलाते ही सिलिंडर में आग लग गई और वह धमाके के साथ फट गया।

Exit mobile version