Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूटयूब से बम बनाना सीखकर किया धमाका, एक घायल

Explosion

Explosion

बागपत। जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र के एक युवक ने यूटयूब (YouTube) से बम (Bomb) बनाना सीखकर विस्फोट (Explosion ) कर दिया। विस्फोट (Explosion ) एक व्यक्ति घायल हो गया है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया है। एसपी बागपत ने यूटयूब से विड़ियों हटाने की प़़त्राचार प्रक्रिया आरंभ्भ कर कर दी है।

बड़ौत कोतवाली क्षे़त्र के बिजरौल गांव में 27 मई की सुबह नरेंद्र के घर के सामने एक विस्फोट (Explosion ) हुआ था। जिसमें उसका लड़का गौतम घायल हो गया था। घायल को उपचार के लिए भेजकर नरेंद्र की पत्नि कमलेश ने गांव के एक व्यक्ति पर बम द्वारा जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया। सूचना पर एसपी बागपत ने मौके पर पहुंचकर मामले जी जांच की और आरोपी युवक को गिरफतार कर लिया।

एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सूचना के अधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की गयी थी। घटना का बुधवार को खुलासा किया गया है। जांच में एक व्यक्ति जिसका नाम रणवीर है। पुलिस ने उसको गिरफतार किया है। पुछताछ में उसने बताया कि नरेंद्र व उसके परिवार से उसका 15 साल से प्रेम भाव है। लेकिन कुछ समय से उसका मनमुटाव हो गया था और वह नरेंद्र व उसके परिवार से रंजिश रखने लगा।

बदला लेने के लिए बनाया था बम

एसपी नीरज कुमार जौदान ने बताया कि रणवीर ने बदला लेने के लिए यूटयूब पर बम बनाना सीखा और बाजार से उपलब्ध सामान लाकर नरेंद्र के घर के गेट पर लगा दिया जैसे ही गौतम सुबह गेट खोलने के लिए आया बम फट गया। गौतम की हालत अब ठीक है।

यूटयूब से हटाया जाएगा वीडियो

एसपी ने यूटयूब पर अपलोड़ वीडियो को हटाने की तैयारी शुरू कर दी है। जिसका पत्राचार किया जा रहा है। एसपी ने जनपद के सभी लोगों से अपील की है। अपने बच्चों पर निगरानी रखे बच्चे कही इंटरनेट का दुरूपयोग तो नहीं कर रहे है।

Exit mobile version