पंजाब के जलालाबाद में बुधवार रात एक भयानक हादसा हुआ है, जिसमें बाइक और उसपर सवार शख्स दोनों के चिथड़े उड़ गए। बाद में शख्स की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि यह धमाका बाइक की टंकी में हुआ था, लेकिन इसकी वजह अभी साफ नहीं है।
बाइक का पेट्रोल टैंक फटने का यह मामला जलालाबाद में पंजाब नेशनल बैंक के नजदीक का है। धमाका बहुत तेज था। जिस शख्स की जान गई वह फिरोजपुर का था। पुलिस को जानकारी मिली है कि उसकी उम्र 22 साल थी और वह किसी रिश्तेदार के घर से वापस आ रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है कि यह बम धमाका था या मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी में ही आग लगी थी।
Punjab: A biker was seriously injured after a blast in his bike’s fuel tank in Jalalabad last evening
“Prima facie, it does look like a bomb blast. It seems the fuel tank of the bike caught fire. Forensic experts will ascertain the exact cause of the explosion,”a policeman said pic.twitter.com/Y6sy30jvhX
— ANI (@ANI) September 15, 2021
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता, जानें अपने शहर के भाव
घटना के बाद पुलिस ने कहा, ‘आसपास के लोगों के बताया कि घटना के वक्त उसका चचेरा भाई भी वहां मौजूद था। वह दूसरी बाइक पर था। लेकिन हादसे के बाद अचानक वहां से गायब हो गया।’