Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एल्युमिनियम फॉयल फैक्ट्री में विस्फोट, पांच लोगों की मौत

Explosion in aluminum foil factory

Explosion in aluminum foil factory

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर की एक एल्युमिनियम फॉयल फैक्ट्री (Aluminum Foil Factory) में विस्फोट हो गया, जिसके बाद भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं तीन लोग लापता हैं, जिनकी मौत की पुष्टि कर दी गई है। बताया जा रहा है कि ये विस्फोट शाम करीब 7 बजे हुआ। धमाके के बाद धुंआ करीब एक किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था।

दरअसल नागपुर के उमरेड MIDC में एल्युमिनियम फॉयल बनाने वाली फैक्ट्री (Aluminum Foil Factory) में शुक्रवार को आग लग गई थी। इसमें 6 लोग घायल हो गए थे, जिन्हें नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से 2 लोगों ने दम तोड़ दिया है। 5 लोगों की मौत की जानकारी नागपुर के ग्रामीण एसपी हर्ष पोद्दार ने दी। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में एल्युमीनियम पाउडर की वजह से आग और ज्यादा भड़क गई थी।

इसके साथ ही एसपी हर्ष पोद्दार ने भी बताया कि ये विस्फोट फैक्ट्री की पॉलिश ट्यूबिंग यूनिट में हुआ था। इसके बाद आग भड़क गई, जिस पर काबू पाने के लिए तुंरत दमकल विभाग को जानकारी दी गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि धुंआ बहुत दूर से नजर आ रहा था।

किश्तवाड़ा में मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

एसपी हर्ष पोद्दार ने बताया कि यह फैक्ट्री नागपुर के उमरेड तालुका में मौजूद है। जब फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। उस दौरान कुल 87 लोग फैक्ट्री के अंदर मौजूद थे। इनमें से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन दो घायलों की जान नहीं बचाई जा सकी और उन्होंने दम तोड़ दिया।

Exit mobile version