Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद ढहा मकान, चार की मौत

Bomb Blast

Bomb Blast

पटना। बिहार में छपरा के नगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खोडाईबाग स्थित मस्जिद के पास रविवार को पटाखा कारोबारी रियाज मियां के घर में विस्फोट (Explosion) होने के बाद पूरा मकान ढह गया। इस धमाके में अबतक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।

छपरा सदर अस्पताल में चार शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे हैं। एक महिला गंभीर अवस्था में पटना रेफर की गई है। मृतकों में मुलाजिम अली (35) पुत्र रहमतुल्ला उर्फ टेनी मिया, शबाना बेगम (30) पत्नी मुलाजिम अली, साबिर अली (30) पुत्र रहमतुल्लाह उर्फ टेनी मिया और शहजाद (5) हैं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक मकान के मलबे में कई लोग दबे पड़े हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। मलबे को हटाने का काम जारी है। घटना सुबह दस बजे की बतायी जा रही है। जिस मकान में धमाका हुआ है, उसमें पटाखा बनाने का काम होता था।

86 लाख की Mercedes और Tata Harrier जलकर खाक, हाथ मलता रह गया मालिक

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। घटनास्थल पर छपरा सदर के एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह, बलवाड़ा के एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा, इंस्पेक्टर मंजू कुमारी खैरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी एवं फायर ब्रिगेड की टीम सहित कई थाने की पुलिस पहुंची है।

Exit mobile version