Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिजनौर में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 5 मजदूरों की मौके पर मौत, चार घायल

Explosion in firecracker factory

Explosion in firecracker factory

उत्तर प्रदेश के बिजनौर मे एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने के बाद वहां काम कर रहे पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मजदूरों के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।धमाका कैसे हुआ अभी इसकी जांच की जा रही है।

बिजनौर के थाना कोतवाली शहर के बख्शी वाला मोहल्ले में एक युसूफ नाम के व्यक्ति के मकान में पटाखे बनाने का काम फैक्ट्री में किया जा रहा था। अचानक से पटाखों में धमाका होने के कारण वहां काम कर रहे 5 मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना में मजदूर प्रदीप कुमार, चिंटू ,सोनू, बृजपाल सहित कुल 5 मजदूरों की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर भले ही काबू कर लिया है। लेकिन मरने वाले मजदूरों के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। इस घटना को लेकर मौके पर पहुंचे एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री मालिक यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि इस दर्दनाक हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई है।

बिजनौर में पटाखा विस्फोट की घटना का मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  ने लिया संज्ञान, मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें स्थानीय स्तर पर समस्त सहायताएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश,वरिष्ठ अधिकारियों को मौक़े पर रह कर पीड़ितों की यथासंभव सहायता करने के भी निर्देश, DM और SP से माँगी रिपोर्ट।

मरने वालों के नाम

पुलिस के अनुसार वेदपाल, सिंटू पुत्र राजाराम, प्रदीप पुत्र रामोतार, सोनू पुत्र ऋषिपाल और बृजपाल की हादसे में मौत हो गई है। वहीं जांच में पता चला कि नहटौर निवासी युसूफ के नाम पर यह फैक्टरी चल रही है। दिसंबर 2025 तक फैक्टरी का लाइसेंस रजिस्टर्ड है।

महाकुंभ: 200 महिलाएं बनी नागा सन्यासी, मुंडन और प्रेयस मंत्रों के साथ पूरी हुई दीक्षा

डीएम रमाकांत पांडेय ने बताया कि फैक्टरी में गुरुवार को कारीगर काम कर रहे थे। इसी दौरान फैक्टरी में आग लग गई। आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। उनका कहना है कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।

Exit mobile version