अबुजा। पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी प्रांत कतसिना के एक गांव में शनिवार को हुए विस्फोट में पांच बच्चों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गए।
प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता गम्बो इसाह ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक यह विस्फोट कतसिना में मलूमफाशी स्थानीय सरकारी क्षेत्र के यामम्मा गांव में खेत में हुआ।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बहुमंजिला इमारत ढहने से 3 की मौत, 19 घायल
श्री इसाह के मुताबिक हादसे के समय बच्चे खेत में जानवरों के लिए घास लाने के लिए गए थे। हादसे में घायल हुए छह बच्चे एक पेड़ के नीचे बैठे हुए थे। इस हादसे के पीछे संदिग्ध रूप से बम विस्फोट को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। पुलिस ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।