Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेल रिफाइनरी में विस्फोट, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

Blast in Chemical Tanker

Blast in Chemical Tanker

नाइजीरिया। दक्षिण-पूर्वी नाइजीरिया में एक अवैध तेल रिफाइनरी (Oil Refinery) में हुए विस्फोट (Explosion) में कम से कम 100 लोगों की मौत होने की आशंका है। एक स्थानीय तेल अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर शवों की तलाश तेज कर दी गई है। इसके अलावा विस्फोट में शामिल दो संदिग्धों की तलाश भी शुरू हो गई है।

नाइजीरिया के राष्ट्रपति मोहम्मदू बुहारी ने एक बयान जारी कर विस्फोट को एक ‘दुर्घटना और राष्ट्रीय आपदा’ करार दिया है। सरकारी अधिकारियों ने एसोसिएटिड प्रेस को बताया कि विस्फोट शुक्रवार की रात को इमो राज्य में सरकारी क्षेत्र ओहाजी-एगबेमा में स्थित रिफाइनरी में हुआ।

मरने वालों की संख्या ‘100 के आसपास’

विस्फोट दो ईंधन भंडारण क्षेत्रों में आग लगने के कारण हुआ, जहां 100 से अधिक लोग काम करते थे। दर्जनों श्रमिक विस्फोट की चपेट में आ गए जिस वजह से उनकी मौत हो गई है। जबकि कई अन्य ने भाग कर जान बचाने की कोशिश की जिसमें बहुत से श्रमिक गंभीर रूप से घायल है।

CO सिटी मेरी हत्या करवाना चाहते थे, बजरंग मुनि के आरोप से मचा हड़कंप

इमो राज्य के पेट्रोल संसाधनों के आयुक्त गुडलक ओपिया ने कहा कि आपदा में मरने वालों की संख्या ‘100 के आसपास’ होने का अनुमान है।

Exit mobile version